गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान हुए नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त

दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि CDS पद बनाने की घोषणा की थी, और 30 दिसंबर 2019 में जनरल बिपिन रावत को इस पद पर नियुक्त किया गया था। बिपिन रावत को तीनों सेनाओं के प्रमुख पद के पहले अधिकारी थे। बिपिन रावत नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी के छात्र थे, साल 2016 में बिपिन रावत ने 27वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला था । आइए अनिल चौहान की कुछ जानकारी के बारे में बातें हैं।
By: MGB Desk
| 30 Sep, 2022 6:57 pm

खास बातें
  • 1. इन का जन्म 18 मई 1961 में हुआ था।
  • 2. साल 1981 में इंडियन आर्मी की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए।
  • 3. केंद्रीय विद्यालय कोलकाता, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA),और इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA), देहरादून के छात्र रहे.
  • 4. सेना में 40 साल तक भारत को सेवा दीं। इस दौरान कई बड़ी जिम्मेदारियां व पद संभालीं हैं। उन्होंने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में भी कार्य किया हैं।
  • 5.अनिल चौहान 31 मई 2021 में रिटायर हुए।

दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि CDS पद बनाने की घोषणा की थी, और 30 दिसंबर 2019 में  जनरल बिपिन रावत को इस पद पर नियुक्त किया गया था। बिपिन रावत को तीनों सेनाओं के प्रमुख पद के पहले अधिकारी थे। बिपिन रावत नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी के छात्र थे, साल 2016 में बिपिन रावत ने 27वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला था । करीबन 4 साल के लंबे करियर में बिपिन रावत ने कई अहम पदों पर देश की सेवा की थी।  

देशवासी बहुत दु:खी हुए की उन्होंने एक वीर सपूत को  हेलीकॉप्टर हादसे में खो-दिया था। भारत के पहले CDS बिपिन रावत के साथ इस हादसे में उनकी पत्नी के साथ-साथ 14 कर्मियों की मौत की हो गई थी। यह हादसे कोहरे की वजह से लो-विजिबिलिटी(low visibility) के कारण हुआ था।
आइए आपको बात हैं हमारे दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के बारे में जो हाल ही में बने हैं। 

लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को केंद्र सरकार ने देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया है। करीबन 9 महीनों के बाद CDS पद का कार्यभार अनिल चौहान को सौपा गया हैं। अनिल चौहान ने सेना में 40 साल तक सेवाएं दी हैं।आप को बता दे, वह बीते साल में ही रिटायर हुए थे। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे।  
सेना में इनकी सफर कैसी रही आइए जानते हैं। 

IMA देहरादून से पढ़ाई करने के बाद, इन्होंने साल 1981 में भारतीय सेना ज्वाइन किया। इन्हें13 जून 1981 को सेकंड लेफ्टिनेंट का पद मिला।  इसके बाद साल 1981 में अनिल चौहान लेफ्टिनेंट के पद

संभाला, फिर साल 1986 में कैप्टन बने, 1992 में मेजर बने, 2004 में लेफ्टिनेंट कर्नल बने, 2005 में कर्नल बने, 2008 में ब्रिगेडियर बने. साल 2014 में उन्होंने मेजर जनरल का पदभार संभाला. साल 2016 में लेफ्टिनेंट जनरल बने. अब 28 सितंबर 2022 में उनको देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया है।

 ये गढ़वाल की राजपूत परिवार से हैं। यह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं।  

 इनको इस साल परम विशिष्ट सेवा पदक, 2018 में उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे 
  गए हैं।  

अनिल चौहान भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) के रूप में काम कर चुके हैं। 

इन्हे केंद्र सरकार ने 28 सितंबर को दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया।   

Tags: