हमारे देश में जब भी युथ icons की बात होती है तो ज्यादातर किसी फिल्म स्टार या स्पोर्ट पर्सनालिटी का नाम सामने आता है। लेकिन अब चीज़े बदल रही है। अब करोड़ो युवाओं की प्रेरणा ऐसे शिक्षक बन रहे है जो यूट्यूब के माध्यम से देश की शिक्षा में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे। खान सर ,अवध ओझा ,अलख पांडेय, विकास दिव्यकीर्ति , ये वो नाम है जिन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था में क्रांति ला दिया है। एक समय था जब लोगों को कोई नौकरी नहीं मिलती थी तो वो teacher बनने की सोचते थे लेकिन अब लोग डिजिटल प्लेटफार्म को use करके करोड़ो लोगों तक पहुंचते है और लाखों-करोड़ो रूपए भी कमाते है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 4 teachers cum youtubers के बारे में बताते है जिन्होंने शिक्षा से सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि लाखों चाहनेवाले भी कमाए है।
सबसे पहले बात करते है खान सर की। अपनी बेबाक और मज़ाकिया अंदाज़ में किसी भी विषय को अच्छे से समझा देने वाले खान सर पटना में रहते है। अपने यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center से खान सर 18 मिलियन से ज्यादा students को पढ़ाते है। उनकी कुछ videos पर तो 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हो चुके है। देसी बिहारी स्टाइल में करंट अफेयर्स और GS को इतनी आसानी से खान सर समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। खान सर ने कई किताबें भी लिखी हैं। इसके अलावा उनका एक app भी है जिसका नाम खान सर है। playstore पर इस ऐप के 1 मिलियन से अधिक downloads हैं।
अब बात करते है अवध प्रताप ओझा की , जिन्हें लोग ओझा सर के नाम से पुकारते है। खुद तो ओझा सर UPSC क्वालीफाई नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपने कई स्टूडेंट्स को UPSC में सलेक्ट कराया है। गोंडा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले ओझा सर आज UPSC aspirants के बीच काफी लोकप्रिय है। देश के कई नामचीन upsc कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने के बाद साल 2020 में ओझा सर ने YouTube के जरिये बच्चों को पढ़ाना शुरू किया जो अभी वर्तमान में काफी ज्यादा पॉपुलर है।
देश की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला को हर कोई जानता है। फिजिक्सवाला की स्थापना उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एक ट्यूशन टीचर अलख पांडेय ने की थी। साल 2017 में एक छोटे से कमरे से अलख ने फिजिक्सवाला के यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और आज इसका वैल्यूएशन करीब सात सौ सतहत्तर करोड़ रुपये हो गये है। तीन साल तक यूट्यूब पर फ्री videos अपलोड करके उन्होंने लाखों करोड़ो बच्चो को पढ़ाया। इसके बाद covid के दौरान जेईई और नीट की तैयारी कर रहे बच्चों की परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने एक app लॉन्च किया जिसे अबतक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। अलख पांडेय फिजिक्स और केमिस्ट्री के कठिन सवालों को आसानी से समझाते है जो उन्हें खासा लोकप्रिय बनाता है । अलख की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फिजिक्सवाला यूट्यूब चैनल को अब तक उनहत्तर लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया है।
अब हम उन व्यक्ति की बात करते है जिन्होंने दृष्टि IAS कोचिंग की स्थापना की है। आप upsc की तैयारी करते हो या नहीं लेकिन आपने dr. विकास दिव्यकीर्ति की वीडियो जरूर देखी होंगी। उनके यूट्यूब चैनल दृष्टि आईएएस पर लगभग 90 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। हमारे देश में अधिकतर बच्चे हिंदी में पढ़ना और परीक्षा की तैयारी करना चाहते है। उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए विकास ने साल 1999 में दृष्टि IAS कोचिंग की शुरुआत की थी। सरल और सहज भाषा में बच्चों को समझाना विकास दिव्यकीर्ति की खासियत है। डॉ विकास समसामयिक मुद्दों की मासिक पत्रिका 'दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे' का संपादन भी करते हैं।
तो ये थे वो चार लोकप्रिय शिक्षक जो यूट्यूब के माध्यम से लाखों करोड़ो बच्चो को शिक्षा दे रहे है । हमारे देश को ऐसे ही गुरु और युथ icons की जरुरत है।