गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

प्रधानमंत्री मोदी का स्पेशल 'चोला डोरा' ड्रेस बना आकर्षण का केंद्र , बाबा केदार के दर्शन किए

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। इसके बाद मोदी ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया और आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेकिन इन सबके बीच एक चीज़ जिसने सबकी नज़र अपनी ओर खीचीं, वो थी उनकी पोशाक।
By: Sangrilla Thakur
| 21 Oct, 2022 4:05 pm

खास बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं
  • मोदी के पोशाक ने खींचा सबका ध्यान

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। इसके बाद मोदी ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया और आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेकिन इन सबके बीच एक चीज़ जिसने सबकी नज़र अपनी ओर खीचीं, वो थी उनकी पोशाक। सफ़ेद रंग की पोशाक और लाल रंग की पहाड़ी टोपी में पीएम मोदी काफी आकर्षक दिख रहे थे। 

बताया जा रहा है कि यह पारंपरिक ड्रेस उन्हें ​हाल ही में किए गए हिमाचल के दौरे के दौरान चम्बा की रहने वाली एक महिला ने गिफ्ट की थी  इस पोशाक को 'चोला डोरा' ड्रेस कहा जाता है और इसे महिला ने अपने हाथों से बनाया था। इस पोशाक पर की गयी हस्तशिल्पकारी बहुत ही अद्भत है। प्रधानमंत्री को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठन्डे स्थान पर जाएंगे, तो इस ड्रेस को जरूर पहनेंगे। और उन्होंने अपना ये वादा पूरा किया। 

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे की बात करें तोे उनका उत्तराखंड दौरा काफी महत्वपूर्ण है। वे यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और भारत के आखिरी गांव माणा में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही वहाँ वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास से जुडी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे बदरी विशाल में रात में रुकर विश्राम करेंगे।

इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी के पोशाक ने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। साल 2019 में भी जब मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तब उनका  पहनावा आकर्षण का केंद्र रहा था। मोदी ने  हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने थे, कमर पर लाल साफा बांधे थे और हाथ में छड़ी लिए थे। प्रधानमंत्री इससे पहले भी तीन बार केदारनाथ गए है और हर बार उनका पोशाक चर्चा का विषय रहा है। 

Tags: