गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

विश्व वृद्धजन दिवस| क्या है 2022 का अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग थीम

बुजुर्गों का सम्मान करना या उन्हें अच्छा महसूस करवाने का कोई दिन या तारीख की मोहताज नहीं होते है लकिन फिर भी साल में एक बार बुजुर्गों के लिए आदर, सम्मान, देखभाल और सत्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है| आइये आज आप को बताते हैं की अंतर्राष्ट्रीय बड़े-बूढ़ों का दिन कब मनाते हैं और क्या है 2022 का अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग थीम
By: MGB Desk
| 30 Sep, 2022 7:38 pm

खास बातें
  • हर साल एक थीम को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है|
  • International Day of Older Persons 2022 Theme: “Resilience of Older Persons in a Changing World”.

वो घर-घर नहीं होता , जहाँ बड़े-बूढ़े नहीं रहते। वैसे तो बुजुर्गों का सम्मान करना या उन्हें अच्छा महसूस करवाने का कोई दिन या तारीख की मोहताज नहीं होते है लकिन फिर भी साल में एक बार बुजुर्गों के लिए आदर, सम्मान, देखभाल और सत्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है| आइये आज आप को बताते  हैं की अंतर्राष्ट्रीय बड़े-बूढ़ों का दिन कब मनाते हैं और क्या है 2022 का अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग थीम 

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार,आने वाले तीन दशकों में, दुनिया भर में वृद्ध व्यक्तियों की संख्या दोगुनी से बहुत-अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है | बुजुर्गों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए न की एक दिन के लिए, लेकिन लोगों के मन में छिपे इस सम्मान को भावपूर्वक व्यक्त करने के लिए औपचारिक तौर पर एक दिन निश्चित किया गया है| सयुंक्त राष्ट्र महासभा ने बच्चों में बुजुर्गों के लिए आदर, सम्मान, देखभाल और सत्कार के लिए प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर यानि आज के दिन को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है| इस दिन,14 दिसंबर 1990 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नामांकित किया गया था| इसके बाद साल 1991 में महासभा ने बड़े-बूढ़ो के लिए सयुंक्त राष्ट्र ने कुछ सिद्धांतों को अपनाया| विश्व वृद्धजन दिवस को मनाने का उद्देश्य बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना है|

भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि इन मतदाताओं को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी वृद्धजन चलने फिरने में सक्षम होंगे वे पंचायत भवन या स्कूल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। लकिन जो वृद्धजन आने-जाने में सक्षम नहीं हैं, अधिकारी उनके पास पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में चुनावी पाठशाला के सदस्य मौजूद रहेंगे। 

 भारत के चुनाव आयोग के निर्देश पर इन बुजुर्ग लोगों को देश की चुनावी प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया है कि इस अवसर पर बड़े-बूढ़ो को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रामाणिक पात्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को भी आयोजित की जाएंगी।  

Tags: