कोई आयुर्वेदिक चीज़ो को अपनाते है। साथ ही लोग घरेलू नुस्खे भी काफी फॉलो करते है। हमारे घर और मार्केट में ऐसी कई फल और सब्ज़ियां मौजूद होती है जिसके जूस का सेवन करने से या बालो में लगाने से बालों को काफी फायदा होता है। ऐसे ही कुछ जूसों के बारे में हम इस वीडियो में आपको बताने जा रहे है। गाजर का जूस बालो के लिए काफी beneficial होता है।